शराब के लिए श्रमिक की हत्या, पैसा देने से मन कर देने पर उतारा मौत के घाट
शराब ने न जाने कितने ही घरों को बर्बाद कर दिया और शराब के सेवन की वजह से कितने ही लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। एक मामला महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है यहां तीन लोगों को एक श्रमिक ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने गुस्से में श्रमिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि श्रमिक से 500 मांगे गए थे। पूरा मामला औसा पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है। मामले में औसा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि वजार अयूब शेख पर शुक्रवार को आजाद चौक पर एक झील के पास साजिद, असलम और अवेज गादेश्वर ने हमला किया।
Tags
क्राइम न्यूज़