मथुरा। सोमवार रात करीब दो बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा जा रही लेन पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार में दौड रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। सात बसों और दो कारों में भीषण आग लग गई। कई लोग वाहनों के अंदर फंस गए, कुछ ने बसों ने कूदकर अपनी जान बचाई । अब तक चार लोगों कों मृत्यु की पुष्टि हुई है। करीब 20 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है दो मृतकों की पहचान हो चुकी है,घटना बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के निकट माइल स्टोन संख्या 25 पर हुई है। यहां घना कोहरा होने के कारण रात में दृश्यता शून्य थी। इससे आगे-पीछे चल रहे वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख । नहीं सके और वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों में आग लग गई।सातों बसें और दो कार भीषण आग की चपेट में आ गई। आग लगते ही बसों में चीख-पुकार मच गई। खिडकियों से यात्रियों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। जबकि अंदर ही फंसे रह गए बसों और कारें टक्कर लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सूचना पर पहंची करीब एक दर्जन दमकलों से आग पर काबू पाया गया। हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाली एक्सप्रेसवे की लेन पर आवागमन पूरी तरफ रुक गया ।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चार यात्रियों की जलकर मृत्य हो गई है। बडी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। इन्हें 20 से अधिक एम्बुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है,डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अभी मृतको की पहचान नहीं हो सकी है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें से ज्यादातर मऊ, आजमगढ़ आदि जिलों से दिल्ली जा रहे थे,एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया जिन वाहनों में आग लगी, उसमें सात बस और तीन छोटे वाहन हैं। अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है। 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी रेस्क्य किया जा रहा है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर टक्कर के बाद धू-धू कर जलीं 7 बसें अब तक 4 की मौत. हादसे की तस्वीरे
byDivya Star News
-
0

