गंगीरी थाना क्षेत्र में नही थम रहीं चोरियां चोरों के हौसले हो रहे बुलंद। गंगीरी के आदर्श जन कल्याण इंटर कालेज में रविवार की रात ऑफिस का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ऑफिस में से जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। कॉलेज के मास्टर साहब गजेंद्र सिंह ने बताया की जब में सुबह दिन सोमवार को आया तो ऑफिस का ताला टूटा पड़ा था जब मैने इधर उधर देखा तो झीनें का ताला भी टूटा हुआ था स्टाफ का कहना है कि अज्ञात चोर झींने का ताला तोड़कर अंदर आए थे। स्टाफ के लोगो ने बताया दो महीनो में 6 बार चोरी हो चुकी है इससे पहले बिजली के तार और पंखे चोरी हुए थे। जिसकी सूचना नजदीकी थाने में लिखित रूप में दी थी। और दिन सोमवार को हुई चोरी की घटना की थाने में अभी कोई तहरीर नही दी गई है ।
Tags
क्राइम न्यूज़