यूपी के अलीगढ़ में मुरादाबाद हाईवे पर स्थित जवां कस्बा में शनिवार रात करन उर्फ काली (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। करन की हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी असद सीधे थाने पर पहुंचा। वहां थाना परिसर में लगे नल (हैंडपंप) पर खून से सने हाथ पांव धोए। फिर सीधे थाने के दफ्तर में पहुंचा और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा कि वह हत्या करके आया है।
यह सुन मुंशी और अन्य स्टाफ कुछ समझ पाता। तब तक पीछे से शोर मचाते करन के परिजन भी आ गए। इस पर तत्काल पुलिस माजरा समझ गई। तब असद को हिरासत में लेकर घटनास्थल की ओर पुलिस भागी।मोहल्ला अहेरिया चौक व आसपास के इलाके में रात 11:30 बजे आवाजाही सामान्य थी। चौक से बाहर की ओर घरों के दरवाजे पर कुछ लोग थे। बिजली बार-बार आ जा रही थी। इसी बीच करन अपने घर से निकलकर आरोपी असद के घर के सामने बने मंदिर के बगल में आकर खड़ा हो गया।युवती के फोटो से जुड़े विवाद में हुई बहस
असद व अन्य परिजन भी अपने घर पर ही थे। असद ने करन को देखते ही परिवार की एक युवती के फोटो से जुड़े विवाद पर बात शुरू की। दोनों में बहस शुरू हुई। बस इसी बीच असद उसे खींचकर अपने खंडहरनुमा मकान में ले गया।
हत्या कर असद सीधे थाने पहुंचा
असद के अन्य परिजन भी आ गए। कोई कुछ समझ पाता, असद ने करन की गर्दन पर पहला वार छुरे से कर दिया। इसके बाद उसे लिटाकर कई वार किए। करन के छोटे भाई के शोर पर लोग माजरा समझ पाते, तब तक असद वहां से सीधे थाने पहुंच गया।तब तक किसी ने पुलिस को खबर नहीं दी थी। असद ने थाने पहुंच करन की हत्या करके आने की बात कही। तब पुलिस उसे हवालात में डालने के बाद घटनास्थल की ओर भागी। बाद में घर से अन्य सात आरोपी हिरासत में लेकर थाने भेजे गए।
पुलिस के सामने बोला परिवार, अभी और देखोगे
इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची, तब आरोपी अपने घर की छत पर थे। तब आरोपी व उनके परिवार की महिलाएं नीचे मौजूद मृतक परिवार की ओर चिल्लाकर कह रहे थे कि अभी और भी देखोगे। इसी बीच परिवार ने उनकी ओर हत्या करने का इशारा किया। इसके बाद पुलिस ने पहले तो आरोपियों से छत पर ही पड़ा छुरा बरामद किया। फिर आरोपों के अनुसार सातों अन्य नामजद व अन्य परिजन हिरासत में लेकर थाने भेज दिए।
ये नामजद किए गिरफ्तार
इस हत्या में करन की मां की तहरीर पर इदरीश व उसके भाई नफीस खां के अलावा नफीस खां के तीन बेटे मुख्य आरोपी असद, अनश व अल्तमश, इदरीश का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा, परिवार के 15 व 17 वर्षीय दो किशोर नामजद किए हैं। एक अज्ञात आरोपी बनाया है। सभी नामजद गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बाकी परिवार के कुछ सदस्य व महिलाएं हिरासत में हैं। आरोपियों सहित सभी से उनकी भूमिका व साक्ष्यों को लेकर पूछताछ की जा रही थी।
फिर सुबह से बिगड़े हालात, शाम को संभले
रात में स्थितियों को सामान्य कर लिया गया लेकिन दिन निकलते ही फिर भीड़ थाने के बाहर एकत्रित होने लगी। महिलाओं व युवकों की भीड़ के बीच से बुलडोजर कार्रवाई व फांसी की मांग गूंजने लगी।थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन व जाम के दौरान मुरादाबाद एनएच पर पत्थरबाजी तक हुई। कई बार पुलिस से धक्का मुक्की, नोकझोंक व खींचतान के चलते टकराव के हालात बने। पुलिस विरोधी नारेबाजी होती रही। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ घटनाक्रम 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर ज्यादा तूल पकड़ गया। शव थाने के सामने ही एंबुलेंस में रखा रहा। शाम चार बजे एसएसपी की मौजूदगी में हुई वार्ता के बाद किसी तरह बात संभली। तब शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया और भीड़ वहां से हटी।