खुर्जा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस-फोर्स के साथ पैदल गस्त किया
बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, द्वारा आगामी त्यौहारो (मोहर्रम, शिवरात्रि) व जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा के भाव को सदृढ़ करने के लिए थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस-फोर्स के साथ पैदल गस्त करते हुए कांवड़ यात्रा मोहर्रम के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया इसके साथ ही सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर का निरीक्षण करते हुए सावन माह में मन्दिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के मौके पर होने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुस्लिम समुदाय के ताजिया दफन होने के स्थल करबला का निरीक्षण करते हुए ताजिया को दफन करने के स्थल का जायजा लिया गया सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये इस मौके पर क्षेत्राधिकारी खुर्जा व थाना प्रभारी खुर्जा नगर भी मौजूद रहे ।