*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक घायल पुलिस द्वारा कोबिंग कर दो गिरफ्तार दर्जनों मुकदमों में थे वांछित*
बुलंदशहर : जनपद के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में देर रात्रि पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाशों के गिरोह का पर्दाफाश किया। रात्रि गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आमिर पुत्र तस्लीम निवासी मेरठ के पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु भेजा गया। मौके से पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों इरफान पुत्र मुन्नू और इरफान पुत्र मोहम्मद शमी दोनों निवासी मेरठ को कोबिंग कर हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी खुर्जा नगर क्षेत्र में बंद मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि उक्त बदमाशों के खिलाफ मेरठ बुलंदशहर सहित विभिन्न जनपदों में लगभग एक दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे दो जिंदा कारतूस और चोरी किए गए कीमती आभूषण बरामद किए हैं।
यह मुठभेड़ थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के दोस्तपुर कट के पास उस समय हुई जब पुलिस टीम रात्रि चेकिंग अभियान में लगी हुई थी।
घायल बदमाश का उपचार कराया जा रहा है वहीं तीनों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।