ककोड: एंबुलेंस और ई-रिक्शा की टक्कर में चार लोग गंभीर घायल, चालक फरार

 ककोड: एंबुलेंस और ई-रिक्शा की टक्कर में चार लोग गंभीर घायल, चालक फरार

फरमान हिंदुस्तानी 







ककोड मंगलवार को सिकंदराबाद-ककोड मार्ग पर गांव वैर के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बुलंदशहर रेफर किया गया है।


हादसा उस वक्त हुआ जब ककोड़ निवासी चार लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैर से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:


कविता (20) — एक सप्ताह पूर्व हुई थी डिलीवरी


अनीता (35)


अनिकेत (16)


बंटी (27)



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


ककोड पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال