*आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क सीओ पूर्णिमा सिंह ने सभी समुदायों से की शांतिपूर्ण सहयोग की अपील*
बुलंदशहर जनपद के थाना खुर्जा देहात परिसर में आगामी सावन माह की कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक अवसरों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने की।
इस अहम बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, समाजसेवी, और दोनों समुदायों के धर्मगुरु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने सभी उपस्थितजनों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते उसका समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की भी अपील की गई।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने विशेष रूप से यह आग्रह किया कि
कोई भी नई परंपरा लागू न की जाए, हर वर्ष की तरह इस बार भी त्योहारों को आपसी भाईचारे और सहमति से ही मनाया जाए।
सभी प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं और त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में थाना खुर्जा देहात के प्रभारी मोहम्मद असलम खान सीओ पूर्णिमा सिंह सतेन्द्र नायब तहसीलदार खुर्जा इंस्पेक्टर संजीव बालियान सिंह सैकड़ों ग्राम प्रधान धर्मगुरु एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।