वापस बहाल हो आर्टिकल 370' विधानसभा में लाया गया प्रस्ताव; CM उमर अब्दुल्ला के बयान पर मचा हंगामा

 *वापस बहाल हो आर्टिकल 370' विधानसभा में लाया गया प्रस्ताव; CM उमर अब्दुल्ला के बयान पर मचा हंगामा*




जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पारा ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया। इस पर बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 5 अगस्त 2019 का फैसला जम्मू-कश्मीर की जनता को मंजूर नहीं है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सत्र का पहला दिन है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले दिन हंगामा हो गया। आर्टिकल 370 और राज्य के दर्जे के प्रस्ताव का बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें पता था कि एक सदस्य द्वारा इसकी तैयारी की जा रही थी।

हकीकत ये है कि 5 अगस्त 2019 को लिया गया फैसला जम्मू-कश्मीर की जनता को मंजूर नहीं है। अगर उन्होंने मंजूरी दे दी होती तो नतीजे आज का दिन अलग होता। सदन इस पर कैसे विचार करेगा और इस पर चर्चा करेगा यह किसी एक सदस्य द्वारा तय नहीं किया जाएगा इस पर पहले हमारे साथ चर्चा की।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال