बुलंदशहर। दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार सुबह बुलंदशहर के कमालपुर स्टेशन को पार करने का बाद किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके। ट्रेन का शीशा चकनाचूर हो गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर घटना की निंदा की है।
सांसद ने एक्स पर रेल मंत्री व रेल मंत्रालय को भी घटना से अवगत कराया है। रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था। सुबह लगभग 7:12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया। इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया। इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं है।भीम आर्फी चीफ ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा- वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंच गया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं। ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षति होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।
रेलमंत्री से की अपील
'यह समझने की आवश्यकता है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्कि हमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री जी, रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, साथ ही समाज में जागरूकता भी फैलानी चाहिए। '
ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
वहीं शनिवार को इटावा जिले में इंटरनेट मीडिया में रील के लिए वीडियो बनाने के शौक में एक युवक और एक किशोर की जान चली गई। वे दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के अंदाज में रील बना रहे थे, तभी कानपुर से दिल्ली जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। दोनों मृतकों की शिनाख्त उनकी चप्पलाें से हो सकी क्योंकि उनके शव क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। हादसा शुक्रवार सुबह कुरट गांव के पास हुआ।