जनपद के थाना खैर क्षेत्र के गांव का कशीशो में एक पिता द्वारा जमीन जायदाद से अपने दो बेटों को बेदखल किए जाने के बाद दोनों सगे भाइयों द्वारा अपने साले के साथ मिलकर अपने 35 वर्षीय भाई की जमीन बंटवारे के विवाद के चलते सीने में गोली मारकर हत्या करते हुए रिश्तो का खून कर दिया। शुक्रवार की सुबह दिन निकलते ही सगे भाइयों द्वारा संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहें विवाद के चलते अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और इलाका थानाध्यक्ष समेत पुलिस के उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही कर हत्याकांड की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए हत्यारे भाइयों समेत उनके साले की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव काशीशों का है। जहां शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई, जब एक पिता के द्वारा अपने दो सगे बेटों को जमीन जायदाद से बेदखल किए जाने के बाद चार भाइयों के बीच चल रहे संपत्ति बंटवारे के विवाद के चलते दो सगे भाइयों के द्वारा अपने साले के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की बहन द्वारा बताया गया कि गुरुवार को उसके बुजुर्ग पिता खेतों पर काम कर रहे थे। जहां पिता द्वारा अपनी संपत्ति से बेदखल किया सबसे बड़े और चौथे नंबर के भाई ने उसके पिता की संपत्ति पर जबरन अपना कब्जा कर लिया। गुरुवार को उसके पिता अपने खेत जोतने के लिए खेतों पर पहुंचे थे। जहां दोनों बेटों ने अपने खेतों को जुताई कर रहें पिता को जुताई करने से मना करते हुए पिता के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद शुक्रवार की संपत्ति विवाद के चलते तीसरे और चौथे नंबर के भाई ने अपने 35 वर्षीय सगे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने के बाद दोनों हत्यारे भाई साले समेत मौके से फरार हो गए। शुक्रवार को छोटे भाई की खेतों पर गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों सहित मृतक युवक के परिवार में चीख पुकार और भगदड़ मच गई। सूचना पर मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। जहां उसकी खून से लथपथ लाश खेतों में पड़ी हुई थी। भाई की लहूलुहान लाश को देखते ही परिवार में चीख पुकार और कोहराम मच गया। तो वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा संपत्ति विवाद के चलते दो भाइयों द्वारा अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है।