आज दिनांक 25/10/24 को जनपद बुलंदशहर खुर्जा मे भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी मजदूर मोर्चा के नेतृत्व मे भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने खाद्य सुरक्षा विभाग के खिलाफ जिलाधिकारी बुलंदशहर के नामित उपजिलाधिकारी महोदय खुर्जा दुर्गेश सिंह को सौंपा ज्ञापन।
जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया जिले मे दीपावली के पावन पर्व के मौके पर मिठाईयो मे भारी मिलावट की जा रही हैं जिससे त्यौहार पर बड़ी संख्या मे लोगो की जान को खतरा हैं।
जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से अपील करते हुए बताया की दीपावली के पावन त्यौहार पर जनपद बुलंदशहर मे भारी मात्रा मे मिठाईयो मे मिलावट की जा रही हैं जिससे त्यौहार पर बड़ी संख्या मे लोगो की जान का खतरा हैं। जिले मे धड़ले से मिठाई,पनीर व दूध से बनी चीजों में भारी मिलावट की जा रही हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिखाने के लिए सैंपलिंग कर रहे हैं किसी के भी खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिले के कुछ मिठाई दुकानदार तो ऐसे हैं जिनके संबंध सीधे खाद्य सुरक्षा आयुक्त से हैं जिनके यहां आज तक सैंपलिंग नहीं हुई है सबसे ज्यादा मिलावट वही कर रहे हैं और उन जहरीले मिठाइयों के मनवाने रेट भी आम आदमी से वसूले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मे जितने भी बड़े बड़े मिठाई कारोबारी हैं उनके यहां सेपलिंग कराई जाये और जो भी दोषी पाए जाने उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यबाही की जाये आगामी 2 दिनों मे जमीनी स्तर पर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय हलधर किसान यूनियन जिलाधिकारी कार्यालय बुलंदशहर व खाद्य सुरक्षा विभाग आयुक्त (सहायक) के यहां अनिश्चिचतकालीन धरना करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होंगी। रिज़वान चौधरी ने देश की जानता से अपील करते हुए कहा की आने वाले दीपाली के पावन पर्व पर मिलावटी मिठाई का कम इस्तेमाल करें और ड्राई फ़ूड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें जिसे लोगो का स्वस्थ सही रहे। साथ मे मौजूद रहे अजय ठाकुर, रिज़वान चौधरी, महेश चौधरी, आरिफ जमाली, लहीक चौधरी, असगर पठान,सकील सैफी, अब्दुल बारी, राहत सैफी, शाहनवाज सैफी,सलमान,अनुज कुमार,रोहित सागर, अन्य सैकड़ो, कार्यकर्त्ता शामिल हुए