दोस्तों ने कुत्ते के पट्टे से गला घोटा, शव फॉर्च्यूनर में रख लगाई आग, गाजियाबाद प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का सच


 

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की उसके दोस्तों ने सोने की ज्वेलरी और नकद लूटने के बाद कुत्ते के पट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के महज 12 घंटे बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पहले गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर को बियर पिलाई थी।ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के पास फॉर्च्यूनर कार में मिले गाजियाबाद के प्रापर्टी डीलर के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, उसी के दो दोस्तों ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। दोस्तों ने सोने का कड़ा, चेन और अंगूठी लूटने के बाद कुत्‍ते के पट्टे से गलाकर घोंटकर बेरहमी से उसकी हत्‍या कर दी।आरोपियों ने गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर का शव दादरी क्षेत्र में लाकर उसी की फॉर्च्यूनर कार में पेट्रोल डालकर जला दिया गया। कार में आग लगाने के दौरान एक दोस्त का हाथ भी झुलस गया था। दादरी पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार कर महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि ज्वेलरी और नगदी लूटने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

हत्यारे दोस्तों से बरामद किया सामान

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से प्रॉपर्टी डीलर से लूटा गया एक सोने का कड़ा, दो अंगूठी, एक चेन, 6250 रुपये, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है। बदमाशों की पहचान विशाल राजपूत और जीत चौधरी के रूप में हुई है।

घर से काम की बात कहकर निकला

थाना पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला संजय यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। संजय मंगलवार की सुबह किसी प्रॉपर्टी के काम से साइट पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात दादरी कोतवाली क्षेत्र में संजय का शव उसी की फॉर्च्यूनर कार में जला मिला। पुलिस ने इस मामले में संजय के दो दोस्त विशाल राजपूत और जीत चौधरी को गिरफ्तार किया है।

साथ में पी थी बियर

आरोपियों ने बताया कि मंगलवार को संजय यादव उनके रूम पर गाड़ी लेकर आया था। जहां पर हम तीनों ने मिलकर पहले बीयर पी, जब वह नशे में हो गया तो उसकी दो अंगूठी, एक कड़ा, एक जंजीर व 6250 रूपये कैश लूट लिया। इसके बाद मौका पाकर वहीं पड़ा कुत्ते वाला पट्टा डालकर गला घोंटकर मार दिया, उस समय दोपहर के चार बज रहे थे।

बाइक से पेट्रोल निकालकर लगाई कार में आग

अंधेरा होने पर संजय की बॉडी को उसी की फॉर्च्यूनर कार में पिछली सीट पर डालकर एक कंबल से ढक दिया था। इसके बाद अपनी मोटरसाइकिल से एक कैन में पेट्रोल निकालकर कार में रख लिया। फिर दोनों ने संजय की बॉडी को कार में लेकर दादरी कोट पुल से छोलस को जाने वाले रास्ते पर पहुंच गए।

सुनसान जगह पर कार रोकी और उसकी बॉडी को ड्राइविंग सीट पर रखकर पैट्रोल डाल दिया। कैन भी कार में छोड़ दिया। इसके बाद जीत ने अपने लाइटर से आग लगा दी। घटना को अंजाम देते समय जीत भी झुलस गया। पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद वह दोनों वहां से पैदल पैदल भाग गए थे।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال