गभाना दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर कलुआ व मेहरवाल के मध्य ट्रेन से गिरकर बिहार के युवक की मृत्यु हो गई जेब में मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हो सकी युवक साथियों के साथ दिल्ली से बिहार जा रहा था बिहार के नवादा के कान्हा स्कूल निवासी 42 वर्षीय अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश प्रसाद दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे देर रात्रि में तीन साथियों के साथ हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार जा रहे थे देर रात में कलुआ व मेहरवाल के मध्य ट्रेन से गिरकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई तड़के सूचना पर जीआरपी व इलाका पुलिस उसके पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त हो सकी तब तक साथी प्रयागराज पहुंच चुके थे एसएसआई केपी सिंह ने बताया कि स्वजन बिहार से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए जबकि दिल्ली से रिश्तेदारों ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कर ली है स्वजन के अनुसार अजय दो बेटी व एक बेटे के पिता थे
Tags
क्राइम न्यूज़