दोनों मार्गों को संपर्क मार्ग के जरिए मिलाने का कार्य करवा रहा हूं, आशु पंडित

अलीगढ यूं तो बहुत से लोग लखनऊ पहुंचकर आए दिन बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर नजर आते होंगे मगर बहुत ही कम उम्र में हिंदूवादी छवि से पहचाने जाने वाले अलीगढ़ की राजनीति में चर्चित चेहरा भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी आंसू पंडित ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को दो ब्लाकों को एक सड़क से जोड़ने वाले मार्ग को पक्का करने के लिए पत्र दिया आंसू पंडित ने बताया कि यह कार्य क्षेत्र से चुने हुए जन प्रतिनिधियों का था मगर जिस क्षेत्र में खेला कूदा बड़ा हुआ जहां की देवतुल्य जनता मुझे अपने बेटे की तरह प्यार करती है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए ब्लॉक लोधा की ग्राम पंचायत किरतपुर निमाना बाईपास से गांव मडोला होते हुए ब्लॉक गोंडा के गांव बोल्ला से भोजनागरिया तक का मार्ग जिसकी दूरी लगभग 7 किलोमीटर है जो कि देश की आजादी के बाद से आज तक कच्चा है जिसके लिए मैंने उपमुख्यमंत्री जी से इस मार्ग को पक्का कराए जाने के लिए पत्र दिया है माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने मुझे आस्वस्थ करते हुए जल्द ही इस मार्ग को पक्का कराने का आश्वासन दिया है आशु पंडित ने कहा कि उनके लिए लोधा माँ तो गोंडा दाईमाँ जैसा है और दोनों मां की सेवा करना हमारा फर्ज है इसलिए दोनों मां को संपर्क मार के जरिए मिलने का कार्य करवा रहा हूं
और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال