मासूम की हत्या से पहले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सिर्फ एक सुराग से दबोचा आरोपी

 कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में चौथी कक्षा की मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या मामले में नया खुलासा है। अब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में आरोपी 19 वर्षीय युवक वारदात से पहले एक दुकान के पास खड़ा दिख रहा है। उसने गुलाबी रंग की शर्ट पहन रखी है।
जानकारी के मुताबिक छात्रा शुक्रवार दोपहर को ट्यूशन जाने को निकली थी। मगर रात होने पर जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बीच बच्ची का शव महिषमारी पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर एक जलाशय के पास मिला।स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। बताते हैं कि इसी दौरान लोगों की भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। इसके बाद महिषमारी चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। प्रशासन ने आंसू गैस का इस्तेमाल करके भीड़ को तितर-बितर किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोस्ताकिन सरदार को गिरफ्तार कर किया।
दोबारा होगा बच्ची का पोस्टमार्टम
इस बीच कलकत्ता हाईकोर्ट बच्ची के शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। सोमवार यानी आज नदिया जिले के कल्याणी स्थित एम्स अस्पताल में बच्ची का पोस्टमार्टम होगा। इस दौरान बारुईपुर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। अभी बच्ची का शव कांटापुकुर शवगृह में रखा है। यही पर पहला पोस्टमार्टम हुआ था। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी और बच्ची को साइकिल पर देखा था। उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है। सीसीटीवी फुटेज घटना से पहले का बताया जा रहा है। आरोपी वीडियो में दुकान के पास खड़ा है और किसी ने कुछ बात करता है। कुछ समय बता साइकिल लेकर चला जाता है।
और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال