दुकान पर समान लेने जाते समय, किया तलवार से हमला, युवक घायल
चोला थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर माजरा निवासी अभिषेक पूत्र सुरेन्दर सिंह ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया की वह मंगलवार शाम 6.00 बजे गाँव में ही दुकान से सामान लेने जा रहा था तभी अचानक से गांव के जिवन, कल्लूआ, भोला जिवन के दो लड़के ने मिलकर दुकान से पहले ही उसके साथ मारपीट व तलवार से उसके ऊपर हमला कर दिया।और घायल कर दिया। जिससे अभिषेक को चोटे आई। चोला थाना प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह का कहना है कि प्रार्थी का मेडिकल करा कर तहरीर के अधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।जांच कर उचित कारवाई की जायगी।