आज दिनांक 9.10.24 को महिला थाना द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 के तहत दून इंटरनेशनल स्कूल आवास विकास कालोनी देवीपुरा 1 में जाकर मिशन शक्ति का अभियान चलाया गया है जिसमें हेड कांस्टेबल शिवी यादव व पीआरडी कृष्णा हो0 गा 0 सर्वेश द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076 ,1930, 112,108 आदि सभी नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। वह सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई गई योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
Tags
मुख्य न्यूज़