हम सभी को स्वच्छ वायु और स्वच्छ आसमान के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने पड़ेंगे, क्योंकि जब प्रकृति हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती है तो,हमें भी प्रकृति को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए

 




*"हम सभी को स्वच्छ वायु और स्वच्छ आसमान के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने पड़ेंगे, क्योंकि जब प्रकृति हमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती है तो,हमें भी प्रकृति को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए"*


उपरोक्त शब्द आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित किए जाने को लेकर आहुत की गई बैठक में कहे। इस बैठक में गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री डॉ महेश शर्मा जी और पर्यावरण वन और जलवायु, परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज सिंह जी भी मौजूद रहे। 

           इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि *"वायु प्रदूषण की वजह से, जो स्थिति उत्पन्न हो रही है, उससे हमारी उम्र के साथ-साथ हमारे दैनिक कार्य करने की क्षमता पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।"*

            जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि *"उत्तर प्रदेश यद्यपि वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है, जिसके लिए विकास की आवश्यकता होगी, लेकिन विकास ऐसा होना चाहिए, जिसमें प्रदूषण रोकने के उपाय भी शामिल हों। हम दूरगामी सोच के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण को जन जागरण के माध्यम से कहीं हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।"*

           जेवर से विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन के प्रमुख सचिव श्री मनोज सिंह से कहा कि *"लगातार खराब होते वायु प्रदूषण को कंट्रोल किए जाने को लेकर शीघ्र एक कार्य योजना तैयार की जाए। आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में वृद्धि होगी, जिससे लोगों में फेफड़ों की गंभीर बीमारियां उत्पन्न होगी।"*

              जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना जी को बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक को रोके जाने हेतु एक पत्र भी प्रेषित किया, जिसे इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न किया जा रहा है। 

            इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डा. रविंद्र प्रताप सिंह, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस, आशुतोष द्विवेदी, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी जनपद बुलंदशहर श्री चंद्र प्रकाश सिंह, डीएफओ श्री प्रमोद श्रीवास्तव, खनन अधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर, यूपीसीडा गाजियाबाद और नगर पालिका परिषद गाजियाबाद और बुलंदशहर, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जीएम श्री एसपी सिंह, क्षेत्रीय परिवहन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال