दीपावली के पावन पर्व पर सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला में छात्र-छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्डस व दिया सजाकर किया अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन
सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला में दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड व दिया बनाकर उनकी सजावट कर अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।. सभी बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड व दिया सचाकर अपनी भारतीय संस्कृति को भी उजागर कर दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बच्चों में एकता व भारतीय संस्कृति की भावना उजागर होती है। इसके साथ साथ बच्चों की प्रतिभा भी उभरकर आती है। सजावट के इस कार्यक्रम को प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें कक्षानुसार कक्षा एक से अक्षित कक्षा दो से अनवी कक्षा तीन से मनि ने ग्रीटिंग कार्ड बनाकर क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन से पाँचवी तक के बच्चों में कक्षा चार की त्रिशा प्रथम, व कक्षा तीन का इंशात द्वितीय तथा कक्षा तीन से वासु तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार कक्षा छह से आठ तक के बच्चों में कक्षा सात के आभाष ने प्रथम कक्षा सात की रीत ने द्वितीय तथा कक्षा आठ की कशिश ने ग्रीटिंग कार्डस बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ से बारहवीं तक के छात्र - छात्राओं में कक्षा दस से आकाश, कक्षा नौ से कनिका तथा कक्षा ग्यारह से ऋषभ ने क्रमानुसार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों की कलाकृति व प्रतिभा से प्रभावित होकर वहाँ पर उपस्थित प्रबंधक विनोद मित्तल , प्राचार्य आलोक अग्रवाल तथा शिक्षक स्टॉफ में अनु सिंघल, नीलम, निधी गुप्ता, माधवी वर्मा,पिंकी रानी, मोनिका शर्मा,प्रिंसी आर्य, रेणु, सुरभि, हिमानी तनु, अफरोज, रिया, नेहा चौधरी, नेहा विश्नोई, खुशबू आदि सभी बच्चों की बढ़ - चढ़कर प्रशंसा की। तथा दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।