लाश के पास बैठा रहा. सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। साथ ही उसके छह साल के बच्चे को भी घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने बताया कि सूचना मिनले पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा कायम किया जाएगा।
शादीशुदा प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, 6 साल के बच्चे को किया घायल, फैली सनसनी