खुर्जा कोतवाली नवनियुक्त अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रखर पांडे खुर्जा कोतवाली में कमान संभालते ही दी हिदायत
खुर्जा कोतवाली से संबद्ध किए गए नवनियुक्त अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रखर पांडे खुर्जा कोतवाली में कमान संभालते ही दी हिदायत कोतवाली में तैनात सभी स्टाफ को काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं एवं फरियादियों की फरियाद को बहुत ही गौर से सुनने में माहिर हैं 2022 बैच के पीपीएस अफसर प्रखर पांडे बता दें कि आम पीड़ित लोगों की जनसुनवाई कर तुरंत एक्शन लेने में माहिर पीपीएस अधिकारी प्रखर पांडे जी का खुर्जा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है और अपराधियों में भय व्याप्त हो चुका है खुर्जा कोतवाली क्षेत्र मैं चार्ज लेते ही सट्टेबाज एवं सट्टे की सज रही दुकानों के संचालकों और अपराधियों मैं भय व्याप्त हो गया है।