कहते हैं, जिंदगी में कुछ राज छुपे रहना ही बेहतर है, क्योंकि अगर वो पर्दा उठ जाए, तो कई बार दुनिया ही हिल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जब उन्होंने मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट करवा लिया, लेकिन नतीजा ऐसा निकला कि उसकी शादी पर सवाल खड़े कर दिए.ये कहानी है अमेरिका के रहने वाले सेलिना और जोसफ क्विनोस की. 10 साल से खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रहे थे. लेकिन एक दिन उन्होंने फैसला किया खुद का डीएनए टेस्ट कराने का. बता दें, विदेशों में डीएनए टेस्ट कराना आसान होता है, इसलिए ऐसा करना मुश्किल नहीं था.
अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले इस जोड़े ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की. सेलिना ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़ना नहीं चाहतीं, इसलिए वह अपने पति से तलाक नहीं लेंगी. गौरतलब है कि एक ही परिवार में शादी करना वैज्ञानिक रूप से सही नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे कई तरह की आनुवंशिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.