हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार काफी खास है। इस त्योहार की झलक आपको भारत के अलग-अलग शहरों में देखने को मिलती है। नवरात्रि के दिनों में देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।
जब पूजा हर दिन अलग देवी की होती है तो श्रृंगार भी अलग-अलग रंग की ड्रेस में किया जाता है। प्रसाद भी उन्हें अलग-अलग ही चढ़ाया जाता है।
आज नवरात्रि का तीसरा दिन माता चंद्रघंटा का है। आज के दिन माता को गुलाबी रंग की पोशाक धारण कराई गई ।
आज के दिन मां को केसर-पंचमेवा गाय के दूध की खीर का भोग लगाया गया। आज के यजमान डीसी गुप्ता कांटे वाले जिला अध्यक्ष श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट शाखा खुर्जा और उनकी धर्मपत्नी सरिता गुप्ता कांटे वाली रही। मुख्य पुजारी नंदकिशोर पंडित जी रहे जिन्होंने विधि विधान से पूजा पाठ कराया, 3 वर्ष की कन्या का पूजन करवाया। हवन करवाया और आरती करवाई। मंदिर की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा, आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, मीडिया प्रभारी विकास वर्मा, निमेष गर्ग एवं प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट , मोहित राघव आदि रहे ।