गोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत नगला चंद्राम में हुआ स्वागत समारोह



 

गोंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत नगला चंद्राम में हुआ स्वागत समारोह

बता दे कि गोंडा ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला चंद्राम में हाथरस लोक सभा के सांसद अनूप प्रधान बाल्मिकी व गोंडा के ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह का स्वागत समारोह होना था।लेकिन सांसद अनूप प्रधान किसी कारण बस स्वागत समारोह में नही पहुंचे ।इस वात को लेकर जनता में भारी जॉस देखने को मिला ।और जनता ने कहा। झूठा आश्वासन और वायदा देने वाले नेता की हमे जरूरत नहीं है।लेकिन ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी पहुंचे ।उन्होंने सभी जनता को समझाया और सांसद अनूप प्रधान से फोन से बात भी कराई ।फोन पर सांसद ने जनता से क्षमा याचना मागते हुए ।बताया कि कोई जरूरी काम से दिल्ली जाना पड़ा ।इस वजह से नही आ पाए ।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह का ग्राम प्रधान शिवाराम सिंह ने चांदी का मुकुट पहना कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और गायक मनवीर सिंह ठकुरेला सेकुपुर और हरिओम फौजदार नयावस गोंडा की टीम ने स्वागत गान गा कर स्वागत किया ।और मोदी योगी को राम लक्ष्मण की जोड़ी बता कर अपने गाने के माध्यम से जनता का भी मन मोहा।और हाथरस के चुनाव प्रभारी चौधरी राजेश सिंह, गांव हरजी गढ़ी ने सांसद न आने पर बहुत नाराजगी जताई और इस अपमान का बदला लेने को भी कहा ।और कहा हमे ऐसे झूठे नेता या विधायक या सांसद की कोई जरूरत नहीं हे। हमे जरूरत हे तो ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह जैसे नेता की। तव से ब्लॉक प्रमुख हुए। तभी से आज तक जनता के बीच में रह कर जनता की सेवा करते आ रहे है। और विकास भी करा रहे हैं। सभी जनता ने राजेश हरजी गड़ी की बात की सराहना की ।इस स्वागत समारोह की 

अध्यक्षता सत्य प्रकास गौतम झलू और संचालन चौधरी बहादुर सिंह (घोड़ी वाले) गहलऊ ने किया। इस मौके पर ,राजवीर सिंह,कृपाल सिंह दरोगा जी, रन सिंह,ताराचंद्र दोकोली,हरी सिंह व दीवान सिंह,देवेंद्र सिंह बोहरे,कोमल सिंह, शिवा चौधरी प्रधान गहलऊ,श्याम बीर सिंह, नेपाल सिंह,वेदवीर सिंह ,जगपाल सिंह नेताजी व ग्राम पंचायत के सभी लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال