किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आरटीओ कार्यालय पर भाकियू भानु की होगी महापंचायत


 

भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) की एक बैठक युवा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में कस्बा गभाना स्थित एक ढाबे पर हुयी जिसमें 23 अक्टूबर को सम्भागीय परिवहन अधिकारी अलीगढ़ ( RTO ) के कार्यालय पर होने वाली महापंचायत पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. दिग्विजय ने कहा कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी किसानों के ट्रैक्टर ट्राली, एवं किसानों के माल वाहक वाहनों का ओवर लोडिंग का आरोप लगा अवैध रूप से चालान कर रहे हैं , जिला उपाध्यक्ष डॉ. शिवम जादौन ने कहा कि आरटीओ की खनन माफियाओं से साठ - गांठ होने के चलते सोमना - खैर रोड़ गोंडा अलीगढ़ रोड़ पर अवैध रूप ओवरलोड ट्रक डम्फर आदि फर्राटा भर रहे हैं लेकिन किसानों के ट्रैक्टर ट्राली एवं लोडर वाहनों को ही अपनी फसल ले जाने पर रोका जा रहा है जो अनुचित है किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर भाकियू भानु बर्दाश्त नहीं करेगा ।

इस दौरान, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित ठाकुर, रोहित ठाकुर, वीरपाल सिंह, महेश सिंह, ललित कुमार, हिमांशु पंडित, अमित कुमार सिंह, रामू पंडित, डैनी ठाकुर, नीरज साइमंड्स आदि लोग उपस्थित रहे 

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال