बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना, गन पॉइंट पर एक लाख 70 हजार की लूट


 

अलीगढ के खैर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा जो की खैर बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक मित्र हैं। इनका वाजिदपुर गांव में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की छोटी ब्रांच है जो की खैर ब्रांच से एक लाख 70 हजार रुपए निकालकर दोपहर को अपने गांव वाजिदपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में भानेरा गॉव के निकट पुल के पास अज्ञात बाइक सवार तीन हथियार बन्द बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक लाख 70 हजार रुपए की लूट कर ली। पीड़ित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल फोन को भी लूट कर ले गए हैं। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लूट की सूचना पाकर खैर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ वरुण सिंह व इंस्पेक्टर डी.के सिसोदिया सहित एसओजी टीम ने मौका मुआईन किया। वहीं बैंक ऑफ़ बड़ोदा पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। सीओ वरुण सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।



أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال