शकुंन्तला देवी कान्वेंट स्कूल ककोड में पहुंचे एसएसपी व एएसपी ने छात्र को दिया मूल मंत्र
ककोड आज दिनांक 15/10/2024 को शकुंन्तला देवी कान्वेंट स्कूल ककोड 8thभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विराट पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बुलंदशहर व सहायक पुलिस अधीक्षक रिजूल कुमार रहे एसएसपी ने बच्चों को ईमानदार होने का नैतिक मूल मंत्र बताया तथा दूसरी ओर एएसपी रिजूल कुमार ने बच्चों को अच्छी गुणवत्ता शिक्षा लेने का आवाहन कराया विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्ययों ने बच्चों को मेडल पहन कर प्रोसाइट किया एसएसपी व एएसपी अपने स्कूल में घूम कर बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल व साहित्य कार्य देखें कहा कि शानदार प्रतियोगिता है बात करी थी भाषण में हिंदी भाषणों में स्वच्छताधर बताया विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय को एक प्रतिभाशाली बताते हुए प्रधानाचार्य की प्रशंसा की