ककोड़ क्षेत्र के सुनपेड़ा नहर के किनारे मिला घर से गायब युवक का शव। विक्की पुत्र सुनील कुमार उम्र 22 वर्ष बाल्मीकि समाज निवासी सुनपेड़ा के रूप में हुई है।



                          मृतक का फाइल फोटो

ककोड़ क्षेत्र के सुनपेड़ा नहर के किनारे मिला घर से गायब युवक का शव। विक्की पुत्र सुनील कुमार उम्र 22 वर्ष बाल्मीकि समाज निवासी सुनपेड़ा के रूप में हुई है। विक्की के पिता सुनील ने बताया कि विक्की को नसे की लत थी नसे के कारण कई कई दिन बाहर रहता था जिस कारण से कोई गुमशुदी नहीं लिखाई गई थी। कल दोपहर से घर से गायब था युवक विक्की परिजनों द्वारा किसी लड़के से झगड़ा होने की बात कही गई, बताया गया कि गुस्से में करता था उसे युवक से बात विक्की की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। अभी तक कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ था विक्की की पत्नी पिछले एक महीने से अपने मायके डाडे गांव ग्रेटर नोएडा से हुई थी। ककोड़ पुलिस पति पत्नी के बीच झगड़े के चलते सुसाइट का अंदाजा भी लगा रही है। दूसरी तरफ परिजनों द्वारा साथी से फोन पर झगड़े की कड़ी को भी जोड़ कर चल रही है पुलिस, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह सिकंदराबाद में बताया कि शब की शिनाख्त विक्की पुत्र सुनील सुनपेड़ा के रूप में हो गई है शब को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।




और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال