शादी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेल दिया दोस्तों से व खुद भी बनाता रहा 3 साल तक शारीरिक संबंध पीड़ित युवती ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार।
पूरा मामला थाना रोरावर का हे जहां के रहने वाली एक युवती को एक युवक ने अपनी बातों के मकड़ जाल में फसाकर उससे उसने शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो भी बना ली और उसकी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करता रहा उसका पहले बाला घर भी बिगड़वा दिया और शादी का वादा कर कर अपने साथ रखने लगा 3 साल एक ही कमरे में यह सब चलता रहा तभी से उसे युवक ने। इस युवती को अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए मजबूर करने लगा और बोलना था कि तू उनके साथ गलत काम कर ले मुझे कोई एतराज नहीं है मैं शादी तो तुझसे ही करूंगा और उसकी बातों में आकर युवती यह सब करने लगी युवक अपने साथ युवती को बाइक पर बिठाकर जगह-जगह होटल में देह व्यापार करने को ले जाता था और मोटी रकम लेकर अपने शोक पूरे कर रहा था लेकिन जब युवती ने इसका विरोध किया और कहा मुझसे शादी कर ले तभी युवक ने उसके संग मारपीट कर युवती को बेचने की धमकी देने लगा बोला तुझे बेच दूंगा बाजार में या तो जान से मार दूंगा अभी 15 दिन पहले उसने युवती को धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली है और युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है इसकी रिकॉर्डिंग युवती के पास है