हाइवे पर टैंकर से टकराई रोडवेज बस, चालक- परिचालक घायल


 

खुर्जा। एनएच-34 पर मधुसूदन डेयरी के पास टैंकर में पीछे से रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में बस चालक व परिचालक घायल हो गए। गनीमत रही की बस में कोई यात्री नहीं था। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।

सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि हाइवे पर हादसे की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। एनएच-34 पर डिवाइडर के पास टैंकर पेड़-पौधों में पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी बीच अलीगढ़ की ओर से आगरा के फाउंड्रीनगर डिपो की रोडवेज बस टैंकर के पीछे से टकरा गई। इसमें रोडवेज बस चालक अक्षय तिवारी निवासी इटावा और परिचालक सुभाष निवासी सिकंदराराऊ घायल हो गए।पुलिस टीम ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। सीओ ने बताया कि हादसे की वजह से कुछ समय के लिए यातायात डायवर्ट किया गया था। एक घंटे बाद सुचारू रूप से आवागमन चालू कर दिया गया था।

أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال