*खुर्जा नगर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा गांव में मोहर्रम का जुलूस शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न*
बुलंदशहर : थाना खुर्जा नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुंडा खेड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का जुलूस पूरे शांतिपूर्ण और सादगीपूर्ण माहौल में निकाला गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें सभी समुदायों का आपसी सहयोग सराहनीय रहा।
इस बार शासन द्वारा ताजिए की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न रखने और किसी भी प्रकार के हथियार प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था। ग्रामीणों और आयोजकों ने इस गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।
वहीं दोपहर बाद में काले बादल के साथ भारी बरसात हो गई लेकिन इस बारिश के कारण भी अखाड़ा में मौजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो पाया
सुरक्षा व्यवस्था रही अभेद्य
मोके पर क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह एवं थाना खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे