*महिला SDM से छीना-झपटी, सपा सांसद पर FIR: औरैया में बहन गिरफ्तार; नकल रोकने गईं थीं अधिकारी...*
*औरैया* में सपा सांसद के स्कूल में एसडीएम से बदसलूकी की गई। बोर्ड परीक्षा में एसडीएम ने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उत्तर पुस्तिका जब्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस खींचतान में उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने छात्रा को नकल करा रहे स्कूल कर्मचारी को पुलिस बुलाकर थाने भेजा। महिला अधिकारी जब स्कूल से निकलीं तो छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक दी। बचाव करने आई पुलिस से अभद्रता की। एसडीएम ने इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी।