*सिपाही ने खुद को गोली मारी, सिर के चीथड़े हुएः मुरादाबाद में IG पीएसी के आवास पर तैनात था, साथी बोले- जॉली नेचर का था शिवम...*
*मुरादाबाद* में एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सिर के चीथड़े उड़ गए। चारों तरफ खून ही खून फैल गया...सुसाइड करने वाला सिपाही शिवम कुमार IG पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे शिवम ने सिर से सटाकर खुद को गोली मार ली।