*सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में ASP कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन*
*सहारनपुर* । आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले और एससी/एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में कमजोर वर्गों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने मांग की कि सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रविकांत धीमान, डीपी सिंह, विकास कुमार, सचिन देव, विनोद कुमार, आलोक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

