पति ने प्रेमिका और दोस्त के साथ पत्नी को नहर पर ले जाकर धक्का देने का मामला
5 जनवरी 2025
: बुलन्दशहर : के ककोड़ क्षेत्र में पति ने प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को नहर पर ले जाकर धक्का देने का मामला। घटना के सात दिन बाद रविवार को बरामद हो सका विवाहिता हिमांशी का शव, पुलिस, गोताखोर, पीएसी प्लाटून और एनडीआरफ की टीम 30 दिसंबर से कर रही थी हिमांशी की खोज प्रेम सम्बन्धों पर बाधा बनने पर विशाल ने अपनी पत्नी को दिया था नहर में धक्का पत्नी को रास्ते से हटाकर गांव की प्रेमिका हेमा से विवाह करना चाहता था विशाल। पुलिस मामले में पति विशाल उसके एक दोस्त और प्रेमिका को शनिवार को भेज चुकी है जेल 29 दिसम्बर को पत्नी को दिया था पति ने प्रेमिका और अपने दोस्त के साथ मिलकर ककोड़ क्षेत्र की सुनपेड़ा गांव के पास नहर में धक्का ।
परिजनों के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला में पुरुष पहुंचे परिजनों के साथ थाने पहुंचे पहुंच आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों द्वारा बताया गया है की मृत्यु का महिला 6 महीने की गर्भवती भी थी। वहीं पुलिस ने शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट : पूर्णिमा सिंह (सीओ सिकंदराबाद)
बाइट : रंजीत सोलंकी (मृतका का पिता)