प्रेमिका व दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने वाला पति, प्रेमिका व दोस्त सहित गिरफ्तार, कब्जें से घटना में प्रयुक्त ईको गाडी व 3 मोबाइल फोन बरामद
अवगत कराना है कि दिनांक 29/30-12-2024 की रात्रि में अभियुक्त विशाल द्वारा अपनी प्रेमिका हेमा व अपने दोस्त फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी को सुनपेडा नहर पर लेजाकर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से नहर में फैककर शव को गायब कर दिया था। इस सम्बन्ध में हिमांशी के पिता रंजीत निवासी ग्राम खानपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर थाना ककोड पर मुअसं-443/24 धारा 85,80(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस व ¾ दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों आज दिनांक 04-01-2025 को घटना में प्रयुक्त ईको गाडी यूपी-13बीबी 9860 व 03 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गयाप्रेमिका व दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने वाला पति, प्रेमिका व दोस्त सहित गिरफ्तार, कब्जें से घटना में प्रयुक्त ईको गाडी व 3 मोबाइल फोन बरामद
अवगत कराना है कि दिनांक 29/30-12-2024 की रात्रि में अभियुक्त विशाल द्वारा अपनी प्रेमिका हेमा व अपने दोस्त फरदीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी हिमांशी को सुनपेडा नहर पर लेजाकर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से नहर में फैककर शव को गायब कर दिया था। इस सम्बन्ध में हिमांशी के पिता रंजीत निवासी ग्राम खानपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार पर थाना ककोड पर मुअसं-443/24 धारा 85,80(2), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस व ¾ दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों आज दिनांक 04-01-2025 को घटना में प्रयुक्त ईको गाडी यूपी-13बीबी 9860 व 03 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।।