*ग्रह क्लेस के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत*
चोला थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी योगेन्द्र सोलंकी पुत्र चंद्रपाल उम्र 25 वर्ष ने ग्रह क्लेस के चलते जहरीला पदार्थ खा कर अपनी लीला समाप्त कर ली। योगेन्द्र सोलंकी के पिता चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उनके पुत्र ओर पुत्रवधू में काफी समय से ग्रह क्लेस चल रहा था। ग्रह क्लेस के चलते उसकी पत्नी एक तीन साल के पोते को ले कर अपने मायके फरीदाबाद चली गई थी। जिसको लेने के रविवार को उनका पुत्र योगेन्द्र सोलंकी लेने के लिए गया था, सुसराल में किसी प्रकार को कोई विवाद हुआ था जिसके चलते लौटते समय योगेन्द्र ने रस्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसको उनके सास और साले द्वारा ककोड़ के चौहान अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अभी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।