स्वामी ब्रह्मानंद के जन्मोत्सव पर धूम-धाम से किया कन्या का विवाह
-गरीब व बेसहारा कन्याओं के विवाह का उठाया बीड़ा
ककोड़। जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को गरीब कन्या का विवाह धूमधाम से किया गया। पीपल वाले मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सुबह अखिल विश्व कल्याणकारी शांति महायज्ञ, प्रसाद, संकीर्तन के पश्चात कन्या का विवाह संस्कार कराया गया। कार्यक्रम संयोजक बहन प्राप्ति देवी ने बताया कि कस्बे निवासी सोनू सैनी की बेटी यशोदा का विवाह हरियाणा के सोहना गुड़गांव निवासी नानक सैनी के बेटे मुकेश सैनी के साथ संपन्न कराया गया। बैंड-बाजे के साथ चढ़त समेत विवाह की विभिन्न रस्मों को पूरा कराया गया। इस दौरान कस्बे समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। व्यवस्थाओं में नोएडा के व्यापारी सुरेश चंद सिंघल, सुदेश आहूजा, अरविंद तायल, मुनेश सिंघल, डिप्टी, अरविंद आहूजा समेत बड़ी तादाद में लोगों ने सहयोग किया। प्राप्ति देवी ने बताया कि गरीब व बेसहारा कन्याओं के विवाह के लिए वह प्रयासरत हैं।