आग की भेंट चढ़ा दहेज का सामान, लाखों का नुकसान
-छह जनवरी को आनी है बेटी की बारात, आग की लपटों में स्वाह हुआ देहज का सामान
फरमान हिंदुस्तानी
सिकंदराबाद, 7 दिसंबर तहसील क्षेत्र के वैर स्थित गांव कमालपुर में एक घर मे आग लगने से दहेज का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़िता रामवती ने बताया कि एक-एक पैसा जोड़कर बेटी के लिए दहेज में देने के लिए सामान इकट्ठा किया हुआ था। शुक्रवार की देर रात शॉर्टसर्किट से घर मे आग लग गई। बताया कि आग से लाखों रुपयों की कीमत से लाया गया देहज का सामान जलकर खाक हो गया।
*अब कैसे होंगे बेटी के पीले हाथ*
पीड़िता रामवती का रोरोकर बुराहाल है, बार-बार रोते हुए वह यही बोल रही थी कि अब बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे, घर में कोई कमाने वाला भी नही है। आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया है।
*कृष्ण मावी ने पीड़िता की मदद के लिए बढ़ाएं हाथ*
सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जोली निवासी कृष्ण मावी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता रामवती से मिलकर उनकी हर संभव मदद करने की बात कही। बतादें कि कृष्ण मावी समाजसेवी है। उन्होंने पीड़िता की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से भी मांग की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। पीड़िता अकेली ही मेहनत मजदूरी कर बच्चो का भरणपोषण कर रही है।