ककोड़ के सुनपेड़ा में हुई फूलवती की हत्या का सफल अनावरण, हत्या में संलिप्त पौत्र आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

 ककोड़ के सुनपेड़ा में हुई फूलवती की हत्या का सफल अनावरण, हत्या में संलिप्त पौत्र आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

फरमान हिंदुस्तानी




आपको बता दें कि कि दिनांक 30 मार्च 2024 को वादी हरवीर सिंह पुत्र भमीचन्द सिंह निवासी ग्राम सुनपेड़ा थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना ककोड़ पर तहरीर दी गयी कि रात्रि में उसकी ताई फूलवती पत्नी किरोड़ी सिंह अपने घेर में सो रहा थी तभी किसी अज्ञात द्वारा घातक प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ककोड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 

उक्त घटना की जांच, छानबीन व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये मृतका के पौत्र आकाश को आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 को स्वाट टीम व थाना ककोड़ पुलिस द्वारा सुनपैड़ा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल चारपाई का पाया बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।



मृतका फूलवती से उसके पुत्र रामवीर व पौत्र आकाश ने पौत्र कौशलेन्द्र की नौकरी लगवाने के लिए वर्ष 2018 में बैंक से 6 लाख का लोन निकलवाया था जिसको वापस नहीं किया गया और कर्ज बढ़ता जा रहा था। मृतका का पौत्र आकाश लोन, ब्याज को जमा करने के लिए जमीन बिकवाना चाहता था जो की मृतका के नाम थी तथा मृतका फूलवती इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज होकर आकाश ने जब उसकी दादी फूलवती घेर में सो रही थी, उसकी गर्दन पकड़कर चारपाई के पाये में सिर मारकर हत्या कर दी

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال