*एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तत्प्रता व तल्लीनता के साथ निर्भीकता व निष्पक्ष अंदाज में अपराधियों को बेनकाब कर जेल भेज रहें तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी*
*तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मशकूर त्यागी व उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह व उपनिरीक्षक दीपक तोमर व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता*
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में तितावी थानाध्यक्ष मानवेंद्र भाटी अपनी शानदार कार्यशैली का जलवा बिखेर कर अपराधियों व वारंटियों व वांछितों के हौसले नेस्तनाबूद करके रखें हुए हैं साथ ही लगातार शानदार गुडवर्क का भी लगा रहें हैं अम्बार तथा हत्या जैसे अपराध करने वालो को बड़ी तत्प्रता व तल्लीनता के साथ निर्भीकता व निष्पक्ष अंदाज में अपराधियों को बेनकाब कर जेल भेज रहें हैं और आज भी तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र भाटी व उनकी टीम उपनिरीक्षक मशकूर त्यागी व उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह व उपनिरीक्षक दीपक तोमर व उनकी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अपहरण कर हत्या करने के अभियोग में वांछित 01 हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया साथ ही उसके कब्जे से आलाकत्ल 02 डन्डे, रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार भी बरामद की हैं।अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्य़वेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्तप्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में आज थाना तितावी पुलिस द्वारा 01 युवक का अपहरण कर हत्या करने के अभियोग में वांछित 01 हत्याभियुक्त को ग्राम सैदपुरा-अमीरनगर मार्ग पर मंदिर का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल लकड़ी के 02 डन्डे, 01 रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 02.12.2024 को वादीया द्वारा थाना तितावी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 01.12.2024 को वादिया का भाई योगेश अपनी मोटरसाइकिल लेकर गया था जिसका अभियुक्तगण परमजीत व अमित ने अपहरण कर लिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-287/2024 धारा 140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अपहर्त योगेश की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त परमजीत को आज दिनांक 03.12.2024 को सैदपुरा-अमीरनगर मार्ग पर मंदिर का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपर्हत योगेश की हत्या करना स्वीकार किया। अभियुक्त की निशांदेही से मृतक योगेश का शव रसूलपुर गाँव के जंगल से बरामद किया गया। थाना तितावी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। थाना तितावी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त परमजीत उपरोक्त के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल लकड़ी के 02 डन्डे, 01 रस्सी तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 287/2024 धारा 140(1) बीएनएस में धारा 103,3(5),238 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त अमित की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम परमजीत पुत्र हरिदास निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर हैं।फरार अभियुक्त का नाम अमित पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर हैं। पकड़े गए अभियुक्त से थाना तितावी पुलिस ने
आलाकत्ल लकड़ी के 02 डन्डे व 01 नायलोन की रस्सी व 01 आल्टो कार DL 2CAN 6054 (घटना में प्रयुक्त) भी बरामद की है।पूछताछ का विवरण-प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त परमजीत उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक योगेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम अटाली थाना तितावी, मुजफ्फरनगर की नानौता, सहारनपुर निवासी 01 लड़की से शादी तय हुई थी तथा जल्दी ही सगाई होने वाली थी। उस लड़की की हमारी गाँव में रिश्तेदारी है तथा आना-जाना है। मेरे गांव का ही रहने वाला अमित जो कि मेरा दोस्त है उस लड़की से प्रेम करता था तथा योगेश के रिश्ते से खुश नही था। उसने ये सभी बाते मुझे बतायी तथा हमने मिलकर योगेश को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार मैंने योगेश को फोन कर उसकी बहन के रिश्ते के लिये लड़का देखने के बहाने उसे अपने गाँव में बुलाया। जब योगेश गांव में आ गया तो अमित ने उससे झूठ बोल दिया कि लडका आज कही गया है तथा व्यस्त है तुम किसी और दिन आ जाना। यह जानकर योगेश अपने घर जाने के लिये मोटरसाइकिल से हमारे गांव से चल दिया। हमने अपनी कार से योगेश का पीछा किया तथा एकांत स्थान देखकर योगेश की मोटरसाइकिल को रूकवाकर उसे अपनी गाड़ी में खींच लिया तथा उसकी मोटरसाइकिल को ईंख के खेत में फैंक दिया। योगेश को अपनी गाड़ी में डालकर हम रसूरपुर गाँव के जंगल में स्थित नाले पर ले गये तथा डन्डों से पीटकर व रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी तथा योगेश के शव को नाले में फैंककर फरार हो गये। मुझे पता चल गया कि पुलिस मेरा पीछा कर रही है इसलिये मैं कहीं भागने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।