अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को नहर में दिया धक्का
ककोड़, *संवाददाता फरमान हिंदुस्तानी*
ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर बकसुआ में युवक ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को नहर में धक्का दे दिया। एसडीआरएफ विवाहिता को खोजने में लगी है। चोला के गांव खानपुर निवासी रंजीत सिंह की पुत्री हिमांशी का विवाह करीब तीन वर्ष पहले ककोड़ कोतवाली के गांव हसनपुर बकसुआ निवासी विशाल पुत्र प्रीतम सिंह के साथ हुआ। जिस पर करीब डेढ़ वर्ष की पुत्री आराध्या है। और विवाहिता गर्भवती थी। बताया जाता है कि विशाल का गांव निवासी किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विवाहिता विरोध करती थी। रविवार रात युवक अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने मांट ब्रांच नहर सुनपेड़ा पुल पर ले गया। और नहर में धक्का दे दिया। सोमवार को युवक अपनी ससुराल खानपुर पहुंचा। और पत्नी को आभूषण और ढाई लाख की नकदी लेकर घर से फरार होना बताया। युवक ने ककोड़ कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी को चोला के गांव निवासी युवक अगवा करके ले गया।जो अपने साथ नकदी व आभूषण लेकर गयी है को युवक ने तहरीर देकर विवाहिता के नकदी व आभूषण लेकर फरार होने की बात कही। मायके पक्ष के लोगों को भी विवाहिता ने पति के अवैध संबंधों की जानकारी दे रखी थी। इस के तहत हत्या की आशंका जताते हुए मायके वालों ने पुलिस से पूछताछ की बात कही। पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पति ने पत्नी को नहर में धक्का देने की बात कही। मामले में पीड़ित पिता ने दी तहरीर में बताया कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपए की मांग करते थे। जिससे उत्पीड़ित विवाहिता ने हत्या की आशंका जताई। रविवार को गांव पहुंचने पर उसकी पुत्री नहीं मिली। उसके दामाद के गांव निवासी युवती से अवैध संबंधों के चलते पुत्री की हत्या की गई है।
विवाहिता की नहर में खोज की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्णिमा सिंह सीओ सिकंद्राबाद