थाना खुर्जा देहात पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 खुर्जा देहात पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार





बुलन्दशहर : जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के तहत आज दिनांक 10. 12.2024 को थाना खुर्जा देहात पुलिस व स्मार्ट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को चोरी किया गया तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्ततो की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुआसं. 480/24 धारा 317 (2) बी एन एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा जा रहा है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अपराधी हैं। जो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्यूबवेल से अल्टीनेटर में मोटर से तार वह अन्य चोरी की घटना कारीत करते थे। पुलिस के द्वारा पकड़े गए साथ महेराज पुत्र रफीक, शमशाद पुत्र दिलशाद निवासी जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने शातिर चोरों से 9 किलो तांबे का तार, 2 तमंचे 315 बोर मय 05 जिंदा कारतूस, 1 कार वैगन आर नंबर UP 81AC 1006 बरामद किए हैं। 


शातिरों चोरों को पकड़ने में थाना खुर्जा देहात टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असलम, एस आई प्रदीप कुमार, एस आई सवित कुमार, हैंड कांस्टेबल नितिन तोमर, हैंड कांस्टेबल सौरभ मालिक, हैंड कांस्टेबल विवेक कुमार शामिल रहे।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال