*चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, एक और विधायक ने छोड़ा AAP का साथ*
2025 चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी छोड़ना और दूसरी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी कैलाश गहलोत राज कुमार आनंद और कई नेता आप को छोड़ चुके हैं। अब्दुल रहमान ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो मुस्लिमों के अधिकारों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुस्लिमों को लेकर आरोप लगाए हैं। आप छोड़ते ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थामन लिया है। सात दिसंबर को रहमान ने अपनी दो बेटियों की शादी की थी। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुई थीं। इससे पहले ही आम आदमी पार्टी ने सीलमपुर से टिकट काट दिया था।
आप विधायक ने सोशल साइट एक्स पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, आज मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया, अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
*ये नेता छोड़ चुके हैं आप*
इस वर्ष राज कुमार आनंद, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें राज कुमार और गहलोत भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं, राजेंद्र पाल ने कांग्रेस का दामन थामा था।

