फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र मे मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की वजह से एक्सप्रेस-वे किनारे खड़ी डीसीएम से बदरपुर से लखनऊ जा रही कार टकरा गई। इसके बाद एक-एक कर तीन और कारें टकरा गईं। सवारियों के बीच चीख पुकार मचती रही।
एक कार सवार में सवार व्यक्ति घायल हो गया। थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा टीम ने घायल का शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार कराया।
लखनऊ जा रहे थे कार सवार घायल
घटना एक्सप्रेस-वे के 56.400 किलोमीटर पर हुई। 50 वर्षीय अंबिका प्रसाद निवासी बदरपुर थाना जैतपुर न्यू दिल्ली कार से लखनऊ जा रहे थे। वह कार के आगे चालक के पास बैठे थे। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण उनकी कार डीसीएम से टकरा गई। कोई कुछ समझ पाता, इस बीच पीछे से आईं तीन और कारें भी एक-एक कार उनकी कार से टकरा गईं। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इंस्पेक्टर नसीरपुर राजीव राघव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया।
मौसम ने फिर ली अंगड़ाई
मंगलवार सुबह से ही वातावरण में कोहरा और धुंध छाने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह लोग ठंड से कंपकंपा गए। ठंड से बचने के लिए इनर और शाल का सहारा लिया। वहीं बच्चे और बुजुर्ग गर्म कपड़ों में दिखाई दिए। मौसम का असर सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ा।