: ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, आश्रम में स्थित कमरे में पड़ा मिला लहूलुहान शव।

 खुर्जा : ईंट से कुचलकर युवक की हत्या, आश्रम में स्थित कमरे में पड़ा मिला लहूलुहान शव।






बुलन्दशहर : खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में रोड़वेज अड्डे के निकट स्थित वाल्मीकि आश्रम का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दे। एक युवक की सर पर ईंटों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। आश्रम के अंदर ही युवक का खून से लटपट शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सराय मुर्तजा के बड़ा मोहल्ला निवासी रजत उर्फ गद्दी आयु लगभग 26 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस और फॉरेस्टिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के सिर पर ईंटों से कई बार बार कर हत्या की गई थी। इस दौरान पुलिस ने कमरे से रक्तरंजित ईंट भी बरामद की शव की स्थिति से पता चला है। कि वारदात के दौरान हमलावर के साथ युवक की हाथापाई हुई थी। इसी दौरान वह चारपाई से नीचे गिर पड़ा था। शव के शरीर के कुछ हिस्से पर कंबल भी लपेटा हुआ था। और शव के पास पुलिस ने एक माचिस की डिब्बी और ताश के कुछ पत्ते भी बरामद किए हैं। अंदेशा है किसी घटना से पूर्व कमरे में जुआ खेलने के दौरान विवाद शुरू हुआ था। आश्रम वाले कर रहे हैं कार्रवाई की मांग घटना कर्म से आश्रम में रहने वाले अन्य लोगों को पूरी तरह से अनभिज्ञता जहर की है। आश्रम में रहने वाले लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्रम में रहने वाले अन्य लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

 कोतवाली में तैनात प्रशिक्षु सी ओ प्रखर पांडे ने बताया कि घटना की जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال