जुमे की नमाज पर ककोड पुलिस रही अलटे:

 जुमे की नमाज पर ककोड पुलिस रही अलटे:

*मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती ड्रोन से रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर*

फरमान हिंदुस्तानी


ककोड मे जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया| जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल ग्रस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और इसके साथ-साथ ड्रोन कैमरे से पहनी नजर रखी गई |इसके साथ-साथ नगर व कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा| मिश्रित आबादी वाले इलाकों में संवेदनशील अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल द्वारा घूम कर सौहाध्दै बनाए रखने की अपील की गई



और नया पुराने

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال