विधायक ने किया चार संपर्क मार्गों का उद्घाटन 

 आज दिनांक 12 नवंबर 2024 ग्राम अरनिया कमालपुर में आदरणीय विधायक श्री लक्ष्मीराज सिंह जी द्वारा वैर बादशाहपुर से धनोरा पर सिंचाई विभाग द्वारा काली सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया रजवाहे की पटरी पर सड़क बनवाने की मांग काफी समय से क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक जी से की जा रही थी उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए मा. विधायक जी ने सड़क सड़क की अनुमानित लागत एक करोड साठ लाख रुपए से पास कराई है जिससे 5 किलोमीटर नव निर्माण कार्य किया जाएगा शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी लोग शामिल रहे जिसमें ठाकुर वीरपाल सिंह ठाकुर सतपाल सिंह सुरेंद्र भाटी वैर, राहुल शर्मा प्रधान रोनी, लवकेश प्रधान मोहम्मदपुर, मोहित सिंगल अध्यक्ष नगर पंचायत ककोड योगेश भाटी आदि लोग उपस्थित रहे









أحدث أقدم

Random Manga

Magspot Blogger Template

Ads

نموذج الاتصال