विधायक ने किया चार संपर्क मार्गों का उद्घाटन
संवाददाता फरमान हिंदुस्तानी
ककोड़। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव अरनिया कमालपुर में चार संपर्क मार्गों के करीब 14 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के शुभारंभ अवसर पर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा। सरकार का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों को संपर्क मार्गों से जोड़ा जाये। जिससे गांवों का चहुंमुखी विकास हो सके। इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष ककोड मोहित सिंघल सुरेंद्र भाटी अमित सैनी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इन संपर्क मार्गों का किया गया उद्घाटन
-वैर रजवाहे के किलोमीटर 3.30 से किलोमीटर 8.30 तक।
-तालड़ा रजवाहे के किलोमीटर 2.5 से किलोमीटर 4.75 तक।
-बड़ौदा रजवाहे प्रथम के किलोमीटर 26 से किलोमीटर 28.906 तक।
-हसनपुर रजवाहे के किलोमीटर 10.20 से किलोमीटर 13.60